![]()
गुवाहाटी, 18 नवंबर . असम के मशहूर सिंगर और कल्चरल आइकन जुबीन गर्ग की Tuesday को 53वीं जयंती पर Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जुबीन गर्ग के मामले में आगे बढ़ने के लिए कानूनी मंजूरी दे दी है.
यह मंजूरी विशेष रूप से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के सेक्शन 208 के तहत दी गई है, जो India के बाहर हुई घटनाओं के मामलों में न्यायिक कार्रवाई से पहले केंद्र Government की अनुमति को अनिवार्य बनाता है.
Chief Minister सरमा ने कहा कि इस मंजूरी से अब मामले के आरोपी के खिलाफ औपचारिक रूप से कार्रवाई की जा सकती है.
Chief Minister ने social media पर लिखा कि यह मंजूरी एक महत्वपूर्ण कानूनी कदम है, जो सुनिश्चित करती है कि मुकदमा सही और मजबूत कानूनी ढांचे के तहत चले. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य Government 10 दिसंबर तक आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
जुबीन की आवाज ने आधुनिक असमिया संगीत को नई पहचान दी. उनके गीतों में भावनात्मक गहराई थी, जो लोगों के दिलों तक सीधा छू जाती थी. जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था. उनकी मौत को लेकर प्रशंसक के साथ-साथ Political नेता और सामाजिक संगठन भी मामले की पूरी जांच पर जोर देते रहे हैं.
असम Government ने पहले ही यह सुनिश्चित किया था कि मामले की पूरी कानूनी प्रक्रिया के साथ-साथ सिंगापुर के अधिकारियों के साथ सहयोग भी किया जाएगा, ताकि मामले से जुड़ी सही जानकारी सामने आ सके. उनके प्रशंसक, सामाजिक संगठन और नेता उनके निधन के पीछे की सच्चाई जानने और न्याय पाने की उम्मीद में हैं.
–
पीके/वीसी