![]()
Mumbai , 18 नवंबर . Maharashtra में सत्ताधारी गठबंधन महायुति के भीतर चल रही खींचतान को लेकर अब विरोधी दल भी सक्रिय हो गए हैं. इस क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति के सियासी हालात पर तंज कसा है.
आदित्य ठाकरे ने मंत्रियों द्वारा कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करने को Maharashtra के लोगों का अपमान बताया है. इसे लेकर आदित्य ठाकरे ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पता चला है कि आज मिंधे परिवार के मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार किया. वे नहीं गए, तो वे नाराज हैं. Chief Minister और भाजपा पर भयंकर गुस्सा है कि वे चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए राज्य परिषद की बैठक का बहिष्कार करना Maharashtra और उसकी जनता का अपमान है. कैबिनेट की बैठकें जनता की समस्याओं के समाधान के लिए होती हैं, अपनी बकबक करने के लिए नहीं. ये कैसा चल रहा है? ये सब Maharashtra के लिए चिंताजनक है.
बता दें कि Maharashtra में Tuesday को Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में शिंदे गुट के कई मंत्री अनुपस्थित रहे, जिससे गठबंधन की एकजुटता पर सवालिया निशान लग गया. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यहां तक कि गठबंधन नेताओं के बीच अनबन की खबरें भी चर्चा में आईं.
शिवसेना (शिंदे गुट) के नाराज मंत्रियों को लेकर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सभी मंत्री भले ही न आए हों, लेकिन कुछ मंत्री बैठक में शामिल रहे.
खबर मिली है कि स्थानीय निकाय चुनाव की राजनीति और प्रेशर सिस्टम की वजह से शिवसेना के कुछ मंत्री नाराज चल रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर इन मंत्रियों की नाराजगी जल्द दूर नहीं की गई तो गठबंधन के लिए आने वाले समय में मुश्किल खड़ी हो सकती है.
–
एमएस/डीकेपी