एक बार फिर बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे नीतीश कुमार: उपेंद्र कुशवाहा

Patna, 18 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि एक बार फिर प्रदेश के अगले Chief Minister नीतीश कुमार ही होंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की 202 सीट जीत के बाद नई Government बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. एनडीए में शामिल दलों के नेताओं के अनुसार, जल्द ही शपथ ग्रहण की तिथि भी सामने आएगी.

आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Patna में से बातचीत में कहा कि हम लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. स्वाभाविक है कि अगली एनडीए Government का नेतृत्व भी नीतीश कुमार ही करेंगे.

कुशवाहा ने कहा कि चुनाव से पहले ही हमने यह तय कर लिया था कि नीतीश कुमार चुनाव की कमान संभालेंगे और जीत के बाद बिहार का नेतृत्व भी वही करेंगे. इसमें कोई संशय नहीं है, अगले Chief Minister नीतीश कुमार ही होंगे.

उन्होंने एनडीए की जीत पर कहा कि यह Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की जीत है. हर वर्ग ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया. पहले से ही इस तरह की जीत की संभावना जताई जा रही थी और जनता का रुझान भी साफ दिख रहा था.

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों पर कुशवाहा ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, जब कुछ कहने और सुनने के लिए नहीं बचा तो विपक्षी दल हार की हताशा में कुछ भी कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इनकी जीत की दूर-दूर तक कोई गुंजाइश ही नहीं थी. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने एक चीज साफ कर दी है कि इनका रवैया आज भी नहीं बदला है, इसीलिए ये परिणाम भुगतने पड़े.

कुशवाहा ने कहा कि जनता हमारे साथ है और उसने अपना फैसला सुना दिया है. बिहार में विकास करने वाली Government जल्द ही शपथ लेगी और तेजी से विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

डीकेएम/डीकेपी