नोएडा, 18 नवंबर . गौतमबुद्ध नगर Police को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना सेक्टर-142 Police ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 25,000 रुपए के इनामी कुख्यात अभियुक्त बिजेंद्र को धर दबोचा. Police ने उसे नोएडा सेक्टर-138 स्थित पार्क के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा और 1,40,000 नकद की भारी रकम बरामद की गई है.
शुरुआती जांच में Police को पता चला है कि बरामद नकदी नशे की बिक्री से अर्जित की गई थी. आरोपी बिजेंद्र (उम्र लगभग 42 वर्ष), मूलरूप से ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर का निवासी है. वह लंबे समय से नशे की तस्करी और संगठित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. Police रिकॉर्ड के अनुसार बिजेंद्र के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, धोखाधड़ी, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं.
1997 से लेकर वर्ष 2025 तक आरोपी लगातार अपराध जगत में सक्रिय रहा और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा. बिजेंद्र के खिलाफ वर्ष 2025 में दर्ज केस थाना सेक्टर-142 में लंबित था, जिसके तहत वह वांछित चल रहा था. इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था.
Police अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त एक संगठित नेटवर्क के माध्यम से एनसीआर में गांजा और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था. Police अब उसके नेटवर्क, सप्लायर और खरीदारों की पहचान करने के लिए पूछताछ कर रही है. इसके अलावा, उसके बैंक खातों, संपत्ति और अवैध आय की भी जांच की जाएगी.
Police ने संकेत दिए हैं कि मामले में अवैध कमाई के आधार पर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति कुर्की जैसी कार्रवाई भी आगे हो सकती है. इस गिरफ्तारी को एनडीपीएस एक्ट के मामलों में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि जिले में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए Police लगातार अभियान चला रही है.
–
पीकेटी/डीकेपी