कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- गैंगस्टर खुलेआम दे रहे धमकियां

चंडीगढ़, 18 नवंबर . पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने Tuesday को आम आदमी पार्टी की भगवंत मान Government पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए.

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके पंजाब Government पर आरोप लगाया कि राज्य में गैंगस्टरों को कानून से बिना बताए छूट मिली हुई है, जिसके चलते वे खुलेआम बड़े नेताओं और मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वरिंग ने लिखा, “क्योंकि गैंगस्टर्स को कानून से बिना बताए छूट मिली हुई है, इसलिए उनमें पंजाब के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा, बलकौर सिंह, सिद्धू मूसेवाला के पिता और एक और जाने-माने सिंगर को खुलेआम धमकी देने की हिम्मत है.”

उन्होंने लिखा, “हालांकि हमें Government से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन हमें अपनी पंजाब Police से कुछ उम्मीदें हैं. यह उसकी क्रेडिबिलिटी, हिम्मत और बहादुरी के लिए भी एक चुनौती है कि गैंगस्टर्स में इतनी हिम्मत है कि वे जिसे चाहें उसे धमकी दें/मार दें. यह मंजूर नहीं है.”

दरअसल, हाल के दिनों में कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथियों ने social media पर कई पोस्ट डलवाए हैं, जिनमें पूर्व उपChief Minister सुखजिंदर रंधावा, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक को जान से मारने की खुली धमकी दी गई है. ये पोस्ट वायरल होने के बाद पूरे पंजाब में दहशत का माहौल है.

पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भगवंत मान Government पर हमलावर है. कांग्रेस ने ‘आप’ Government पर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर न बनाए रखने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने इसे भगवंत मान Government की ‘पूर्ण नाकामी’ करार दिया है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

एससीएच/वीसी