धनबाद, 18 नवंबर . धनबाद रेलवे स्टेशन पर Tuesday को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक युवक अचानक मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़ गया और हाईटेंशन ओवरहेड तारों के नीचे दौड़ने लगा. युवक की हरकतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने तत्काल ओवरहेड तारों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इसके बाद उसे नीचे उतारने में भारी मशक्कत करनी पड़ी और इस वजह से ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हुआ.
करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जवानों और रेलकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतारा. इस दौरान युवक ने बचाव दल के साथ हाथापाई भी की, जिससे कई कर्मियों को चेहरे और शरीर पर चोटें आईं. अधिकारियों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था और नशे की हालत में था. घटना के कारण स्टेशन पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ.
स्टेशन पर खड़ी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को ओवरहेड बिजली बंद रहने की वजह से आधे घंटे से अधिक समय तक रोकना पड़ा. ओएचई लाइन बहाल होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका.
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि युवक लगातार उग्र व्यवहार कर रहा था और नीचे उतारने की कोशिश कर रही टीम पर चप्पल से हमला करने की भी कोशिश की. अगर समय रहते ओवरहेड तारों की बिजली नहीं काटी जाती तो 25,000 वोल्ट की लाइन के संपर्क में आने से उसकी जान भी जा सकती थी.
घटना के बाद लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है. लोगों ने कहा कि स्टेशन परिसर में असामाजिक या मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो. युवक को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकीय जांच और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. Police उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
–
एसएनसी/डीकेपी