![]()
काबुल, 18 नवंबर . अफगानिस्तान के तालिबान कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताक़ी ने Tuesday को Pakistan का नाम लिए बिना उस पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ देश Political कारणों से अफगान शरणार्थियों के साथ “अमानवीय व्यवहार” कर रहे हैं और कठोर सर्दी के बीच उन्हें जबरन घरों से बाहर निकाला जा रहा है.
काबुल में अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के बीच पांचवीं समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए मुत्ताकी ने पड़ोसी देश की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को जबरन निकालना अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है और महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ गंभीर अन्याय है.
उन्होंने कहा, “कुछ देशों में Political कारणों से अफगान शरणार्थियों के साथ अमानवीय व्यवहार जारी है. कठोर सर्दी में उन्हें जबरन घरों से निकाला जा रहा है और सीमा चौकियों पर प्रवेश से रोका जा रहा है. क्या यह अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं? क्या यह महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ अन्याय नहीं?”
यूएन के अनुसार, ईरान और Pakistan अफगान शरणार्थियों की मेजबानी करने वाले सबसे बड़े देश हैं. ईरान में करीब 3.5 मिलियन और Pakistan में लगभग 1.6 मिलियन अफगान रह रहे हैं.
सितंबर 2025 तक, पिछले एक वर्ष में लगभग 1,26,800 अफगान शरणार्थी Pakistan से लौटकर फिर अफगानिस्तान पहुंचे हैं.
पिछले सप्ताह, यूएनएचसीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2025 में Pakistan ने रिकॉर्ड संख्या में अफगान प्रवासियों को गिरफ्तार किया है. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां बलूचिस्तान और पंजाब में हुईं.
रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से मध्य नवंबर 2025 तक Pakistan ने 1,00,971 अफगानों को हिरासत में लिया, जबकि 2024 में यह संख्या लगभग 9,000 और 2023 में 26,000 थी. इनमें से 76 प्रतिशत लोग अफगान सिटीजन कार्ड धारक या बिना दस्तावेज वाले थे, जबकि बाकी 24 प्रतिशत के पास ‘प्रूफ ऑफ रजिस्ट्रेशन’ कार्ड था.
Pakistan में गिरफ्तारी और निर्वासन में बढ़ोतरी 2025 में जारी दो Governmentी आदेशों के बाद देखी गई, जिनमें इस्लामाबाद और रावलपिंडी से अफगानों को हटाने और पीओआर कार्ड धारकों को Police द्वारा गिरफ्तार करने की अनुमति शामिल थी.
–
डीएससी