![]()
Patna, 18 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने पूर्ण बहुमत के साथ प्रचंड जीत हासिल की. एक तरफ जहां एनडीए को 202 सीटें मिलीं, वहीं भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा को 89 और जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं. अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बिहार में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. साथ ही इस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व Union Minister साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में विपक्ष को करारी हार मिली है, वहीं एनडीए को बड़ी जीत मिली है. अब विधायक दल के नेता का चुनाव होना है. इसके लिए भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर यूपी के उपChief Minister और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य को नियुक्त किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 89, जेडीयू को 85, राजद को 25, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 19, कांग्रेस को 6, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 5 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 5 सीटें मिली हैं.
बिहार में एनडीए की नई Government के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. Patna के गांधी मैदान में नए Chief Minister का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. 19 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस कार्यक्रम में दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे, जिसमें Prime Minister Narendra Modi समेत देश के कई राज्यों के Chief Minister और तमाम अन्य लोग शामिल होंगे.
–
एएमटी/डीकेपी