![]()
New Delhi, 18 नवंबर . सऊदी अरब के मदीना शहर के पास हुए भीषण बस हादसे में India के तेलंगाना राज्य के कई उमराह यात्री मारे गए थे. इस दुखद घटना पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
India में स्थित ईरान की एंबेसी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जताई. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने लिखा, “मदीना के पास हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के परिवारों के प्रति इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. हम India के लोगों और Government के साथ पूर्ण एकजुटता में हैं. मृतकों के लिए अल्लाह से रहमत और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करते हैं.”
बता दें कि ये हादसा Sunday को मदीना से मक्का जाते समय हुआ था. बस में अधिकांश यात्री India के तेलंगाना राज्य के थे. तेलंगाना Government ने सऊदी अरब में बस दुर्घटना में मारे गए राज्य के 45 उमरा तीर्थयात्रियों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया. Monday को Chief Minister ए रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में Governmentी प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजने का भी निर्णय लिया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में ऑल ‘इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के एक विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार सऊदी अरब में उनकी धार्मिक परंपराओं के अनुसार किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने मृतकों के परिवारों के कम से कम दो सदस्यों को सऊदी अरब भेजने की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया.
बता दें कि हादसे की वजह बस का तेल टैंकर से टकराना रहा, जिसके बाद आग लगने से 40 से अधिक की मौत हो गई.
–
एससीएच/एएस