![]()
Bhopal , 18 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Tuesday को राजधानी Bhopal में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि आधुनिक विज्ञान का सहारा लेकर Prime Minister मोदी सेना के माध्यम से Pakistan को भी धूल चटाने का काम करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया. कितना अच्छा लगता है जब साइबेरिया की बर्फीली पहाड़ियों पर लोग योग करते हुए नजर आते हैं. चीन से लगाकर Pakistan तक हर कोई योग कर रहा है. योग वाले दिन तो Pakistan के लोग भी योग करते हुए संयोग से ही सही, नमस्कार तो India को ही करता है.
भारतीय विज्ञान की चर्चा करते हुए Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि ऋषि और मुनि दो अलग-अलग शब्द है. इन दोनों शब्द के मर्म को समझेंगे तो हमारे वैज्ञानिक परंपरा को समझने में सरलता हो जाएगी. हमारे मुनि विवाह नहीं करते, लेकिन ऋषि परंपरा न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ अपना जीवन यापन करते हुए सुदूर जंगल में अध्ययन-अध्यापन का कार्य करते हैं.
उन्होंने India के प्राचीन ज्ञान की चर्चा करते हुए कहा कि वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा अर्थात् लाखों करोडों सूर्य हमारे यहां है. यह जानकारी सनातन संस्कृति के माध्यम से भारतीय लोगों को है. अंगदान महादान माना गया है.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि जो अंगदान करता है हम उनको ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर साइंस के इसी भाव को रेखांकित करते हैं. अंगदान से कई लोगों का जीवन बचता है. छात्रों को आने वाले समय का महान व्यक्ति होने की कामना करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच हमारी प्रतिभाओं में कोई वराह मिहिर, कोई आर्यभट्ट, कोई भाभा, कोई विक्रम साराभाई, कलाम साहब की प्रतिभा देख रहा हूं. मंगल मिशन फेल होने पर भी Prime Minister Narendra Modi स्वयं जाकर हमारे वैज्ञानिकों का हौसला अफजाई करते हैं. विद्या, तर्क, विज्ञान, स्मृति, तत्परता और क्रियाशीलता इन 6 गुणों के आधार पर अपने जीवन से विज्ञान की गति आगे बढाई जा सकती है.
–
एसएनपी/एसके