![]()
New Delhi, 18 नवंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Tuesday को आजादपुर में देश के सबसे आधुनिक बस टर्मिनलों में से एक को दिल्ली वासियों को समर्पित किया. इस नए अपग्रेडेड बस टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए सीएम ने इसे सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया.
Chief Minister ने उद्घाटन कार्यक्रम की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आजादपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपग्रेडेड बस टर्मिनल दिल्ली वासियों की सेवा में समर्पित किया. यह नया टर्मिनल राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को अधिक तेज, सुरक्षित और पैसेंजर फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल से 21 प्रमुख रूटों पर 116 बसें प्रतिदिन चलेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां बस पास सेक्शन, बेबी फीडिंग रूम, एसी प्रतीक्षालय, दिव्यांग-फ्रेंडली शौचालय, सुरक्षित कवर्ड वॉक-वे, cctv निगरानी और चार्जिंग पॉइंट्स जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सबसे खास बात यह है कि टर्मिनल को आजादपुर मेट्रो स्टेशन से फुट ओवर ब्रिज के जरिए सीधे जोड़ा गया है, जिससे मेट्रो-बस ट्रांसफर अब मात्र दो मिनट में हो जाएगा.
उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. उन्होंने कहा, “हमारी Government डीटीसी बेड़े में लगातार ई-बसें जोड़ रही है. आज दिल्ली में 1,300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और अगले साल तक यह संख्या 2,000 पार कर जाएगी. हमारा लक्ष्य है कि 2026 तक दिल्ली का पूरा डीटीसी बेड़ा इलेक्ट्रिक हो जाए.”
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह और स्थानीय विधायक राज कुमार भाटिया भी मौजूद रहे. डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि यह टर्मिनल 8,000 वर्ग मीटर में फैला है और एक साथ 500 यात्रियों की क्षमता रखता है. बारिश और धूप से बचाव के लिए पूरा टर्मिनल कवर्ड है. यात्रियों में इस नए टर्मिनल को लेकर खासा उत्साह है.
–
एससीएच/एएस