रिलीज हुआ रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर, डरा देगा अर्जुन रामपाल का किरदार

New Delhi, 18 नवंबर . आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के किरदार को दिखाया है.

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ के चार मिनट के ट्रेलर में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से ज्यादा एक्शन और खूब-खराबा नजर आ रहा है. ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के किरदार छाए हैं. एक विलेन के तौर पर अर्जुन रामपाल ने दिल जीत लिया है.

कहानी Pakistan और India के बीच 1971 में हुए युद्ध से शुरू होती है. अर्जुन रामपाल Pakistanी आईएसआई मेजर इकबाल का रोल प्ले कर रहे हैं, जिनका रवैया India के प्रति बेहद क्रूर है. आर. माधवन भारतीय इंटेलिजेंस के अफसर अजय संयल का रोल प्ले कर रहे हैं. अजय संयल India से आतंकवाद को खत्म करने के लिए और Pakistan को मुंहतोड़ जवाब देने का प्लान बना रहे हैं.

ट्रेलर के आखिर में एंट्री होती है रणवीर सिंह की. एंट्री के साथ एक्टर कहते हैं, “तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूं.”

रणवीर सिंह और आर. माधवन Pakistan के आतंकी मंसूबों को खत्म करने की प्लानिंग करते दिखाई देंगे. खास बात ये है कि संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी अलग किरदार में दिखे हैं. दोनों के किरदार को लेकर ट्रेलर में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ट्रेलर में जितनी भी झलक दिखाई गई हैं, वो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं.

ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे हैं जो शरीर में सिरहन पैदा कर सकते हैं, क्योंकि फिल्म में एक्शन और क्रूरता वाले खतरनाक सीन की भरमार है.

बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज Tuesday तक के लिए टाल दी थी. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ट्रेलर social media पर पसंद किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, और संजय दत्त की एक्टिंग नेचुरल लग रही है और ये पांचों मिलकर स्क्रीन पर कमाल करेंगे.

पीएस/एएस