New Delhi, 18 नवंबर . भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 30 रन के करीबी अंतर से गंवा बैठी. पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा का मानना है कि इसके लिए विकेट को दोष देना आसान है, लेकिन खिलाड़ियों को अपने गिरेबान में झांकना होगा.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में टेंबा बावुमा ऐसे इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. India को दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 93 रन पर सिमट गई. इसके बाद कुछ दिग्गजों ने इस शर्मनाक हार के लिए पिच को दोषी ठहराया.
अमित मिश्रा ने से कहा, “ऐसा पहली बार नहीं है कि इस तरह की विकेट मिली हो. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अपनी स्किल्स निखारनी होगी. अपनी स्किल्स को सुधारने की जरूरत है. विकेट को दोष देना आसान है, लेकिन इससे पहले अपने गिरेबान में झांकना होगा. जब हम इंग्लैंड जैसे देशों का दौरा करते हैं, तो वहां स्विंग का सामना करना पड़ता है. हम उस हिसाब से अपनी स्किल्स को सुधारते हैं. आपको समझना होगा कि किस तरह की पिच पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी होगी.”
उन्होंने कहा, “यह एक युवा टीम है. इसमें काफी युवा खिलाड़ी हैं, जिनमें अनुभव की कमी है. सीनियर खिलाड़ियों और कोच को उनसे बात करनी होगी. इस तरह की पिच पर फुट मूवमेंट बेहद अहम है. आपको यह समझना होगा कि किन गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेल सकते हैं, किन गेंदबाजों के खिलाफ शॉट नहीं खेलने. यह सभी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. भविष्य में यह टीम बेहतरीन हो जाएगी.”
साउथ अफ्रीका ने मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए पहली पारी में 159 रन बनाए. इसके जवाब में India ने 189 रन बनाकर 30 रन की मामूली बढ़त हासिल की.
दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीकी टीम की हालत खराब रही, लेकिन कप्तान टेंबा बावुमा की नाबाद 55 रन की पारी के दम पर टीम ने किसी तरह 153 रन बनाकर India को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य दिया.
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 93 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी. चोटिल कप्तान शुभमन गिल इस पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके. इसी के साथ टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.
–
आरएसजी