टाइगर श्रॉफ को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ देखकर खुश हुए जैकी श्रॉफ, शेयर की वीडियो

New Delhi, 18 नवंबर . Bollywood Actor जैकी श्रॉफ social media पर काफी सक्रिय रहते हैं और मीडिया में भी नजर आते रहते हैं.

अब उन्होंने अपने बेटे और Bollywood एक्टर टाइगर श्रॉफ को लेकर social media पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें टाइगर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के साथ दिख रहे हैं.

जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की स्टोरी को री-पोस्ट किया है. वीडियो में Actor टाइगर श्रॉफ को Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के साथ स्कूलों में फुटबॉल स्पोर्ट्स की पहल को बढ़ावा देने के लिए Maharashtra के स्कूल शिक्षा और खेल विभाग व Maharashtra परिवर्तन संस्थान के साथ एमओयू साइन करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो के Actor टाइगर ने कैप्शन में लिखा है, “मैं अपने राज्य में खेलों के विकास में किसी भी तरह से योगदान करने के अवसर के लिए आभारी हूं. हमारे बच्चों में बहुत कुछ है. हमारे बच्चों में इतना जुनून और क्षमता है कि उन्हें बस सही समर्थन की आवश्यकता है. इस पहल में साथ देने के लिए मैं गौरवान्वित हूं और आगे क्या होने वाला है, इसके लिए उत्साहित भी हूं.”

टाइगर को Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करते देख जैकी खुश हैं.

बता दें कि Monday की शाम को टाइगर श्रॉफ Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे थे. सीएमओ Maharashtra की तरफ से ही social media एक्स पर इसकी फोटोज पोस्ट की गई हैं. टाइगर श्रॉफ को फिल्मों के अलावा स्पोर्ट्स, स्टंट और अपनी लाजवाब फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

उनकी पिछली फिल्म ‘बागी-4’ बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब उनकी झोली में निर्देशक राम माधवानी की ‘स्पिरिचुअल एक्शन थ्रिलर’ है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ उनकी एक्टिंग स्किल्स के नए पहलू भी देखने को मिलेंगे. राम माधवानी आर्या और नीरजा जैसी फिल्म और सीरीज के लिए जाने जाते हैं, जो एक्शन में इमोशन का तड़का भी लगाते हैं.

पीएस/एएस