![]()
Patna, 17 नवंबर . बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद राजधानी Patna में एनडीए Government के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच Political गलियारों में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब Monday देर रात Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा अचानक एक चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
सूत्रों के अनुसार दोनों वरिष्ठ जदयू नेताओं को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था. उनके अचानक चले जाने से यह सवाल उठने लगा है कि क्या नई Government के गठन में आखिरी समय में कोई रुकावट आई है.
हालांकि, Patna हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों पर न तो ललन सिंह और न ही संजय झा ने कोई टिप्पणी की. इस बीच बिहार में Government गठन की कोशिशें तेजी से आगे बढ़ रही हैं. एनडीए विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा.
नीतीश कुमार के उसी दिन इस्तीफी देने की उम्मीद है, जिसके बाद 17वीं बिहार विधानसभा भंग हो जाएगी.
20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह के इस भव्य कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi, Union Minister, विभिन्न राज्यों के Chief Minister , उपChief Minister , और कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. इससे पहले Monday को Chief Minister नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट सचिवालय में कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई.
कैबिनेट बैठक के दौरान दो उपChief Minister , सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, भी मौजूद थे. कैबिनेट बैठक केवल 15 मिनट तक चली और तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
–
एमएस/डीकेपी