इंदौर: ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में वैन और बस ड्राइवरों को किया गिरफ्तार

इंदौर, 17 नवंबर . शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए Madhya Pradesh की इंदौर Police ने रेडिसन चौराहा और लसूडिया थाना क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए एक वैन चालक और तीन बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक Police ने रेडिसन चौराहे पर एक यात्री वैन को नियमित चेकिंग के दौरान रोका. जांच में पाया गया कि वैन का ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था. इसके साथ ही ड्राइवर ने वैन में क्षमता से अधिक 11 लोग सवारी बैठा रखी थी. यात्रियों की जान जोखिम में डालने की हरकत पर Police ने वैन को तत्काल जब्त कर लिया और चालक के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे में ओवरलोड वाहन चलाना एक बड़ा खतरा है.

इसी कड़ी में लसूडिया थाना क्षेत्र में देर शाम Police ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान, Police ने छात्र-छात्राओं को ले जा रही तीन बसों को रोककर उनके ड्राइवरों की जांच की. हैरान करने वाली बात यह थी कि तीनों ही बस ड्राइवर शराब के नशे में धुत पाए गए. विद्यार्थियों की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने वाले ड्राइवरों का नशे में होना अत्यंत चिंताजनक माना गया. Police ने तत्काल तीनों ड्राइवरों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्रैफिक Police अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर में नशे में ड्राइविंग के खिलाफ उनकी सख्ती जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और अधिक तेजी से चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज और कंपनियों से जुड़े वाहनों की भी नियमित जांच की जाएगी ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके.

ट्रैफिक Police ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें और नशे की हालत में ड्राइविंग करने से पूरी तरह बचें. सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में जनता का सहयोग अनिवार्य है.

एसएके/डीकेपी