![]()
Bhopal , 17 नवंबर . Madhya Pradesh की मोहन यादव Government ने उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले लाई गई लैंड पूलिंग योजना को निरस्त कर दिया है. यह फैसला उज्जैन के किसानों की भावनाओं के अनुरुप माना जा रहा है.
दरअसल, राज्य Government ने उज्जैन में विकास कार्य कराने और बेहतर सुविधाओं के मददेनजर लैंड पूलिंग योजना को बनाया गया था. इसमें 17 गांव के किसानों की जमीन प्रभावित होना था. इस एक्ट में प्रावधान था कि किसानों की जमीन लेकर उसमें विकास कार्य होंगे और 50 प्रतिशत जमीन किसानों को दी जाएगी.
इसका भारतीय किसान संघ विरोध कर रहा था. उसके बाद जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया था कि किसानों की सहमति से ही जमीन ली जाएगी. उसके बाद भी कई किसान नाराज थे .
किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और उज्जैन के जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ Chief Minister मोहन यादव द्वारा Bhopal में Chief Minister निवास पर बैठक की गई. सिंहस्थ के आयोजन को लेकर समग्र रूप से चर्चा की गई. सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय करने के लिये हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी. साधु संतों, किसानो के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जायेगा.
चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त करने का निर्णय लिया गया. Chief Minister ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिए.
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेडा , किसान संघ की और से महेश चौधरी, कमल सिंह आंजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दांगी बीजेपी संगठन की और से बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामन्त्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे.
किसान संघ द्वारा Chief Minister के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया. सिंहस्थ को लेकर Government की तैयारियां जारी है. इसी क्रम में Chief Minister मोहन यादव ने Sunday की शाम New Delhi प्रवास के दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री डॉ. मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की.
इस दौरान Chief Minister डॉ. यादव ने केन्द्रीय मंत्री डॉ. खट्टर को सिंहस्थ-2028 आयोजन से जुड़ी तैयारियों एवं अन्य प्रमुख परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी.
Chief Minister यादव ने सिंहस्थ क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो और इसके विस्तार प्रस्तावों, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, शुचिता, नदी संरक्षण, पेयजल व्यवस्था, अस्थायी आवास निर्माण आदि विषयों के संबंध में Union Minister को विस्तार से अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि सिंहस्थ-2028 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का सर्वोत्कृष्ट आयोजन बनाने के लिए राज्य Government विभिन्न बहुआयामी योजनाओं पर काम कर रही है. Chief Minister डॉ. यादव ने केंद्र Government की प्रमुख योजनाओं स्वच्छ India अभियान, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी पहल, विद्युत परियोजनाओं और शहरी आधारभूत ढांचे से संबंधित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी.
–
एसएनपी/एमएस