हाईजैक हुआ बिहार चुनाव, सरकार में मिला है इलेक्शल कमीशन: अशोक गहलोत

jaipur, 17 नवंबर, . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार को लेकर Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का कहना है कि लोकतंत्र में चुनाव में हार-जीत चलती रहती है. बिहार में जिस तरह चुनाव हाईजैक किया गया, महिलाओं को दस हजार रुपए दिए गए. चुनाव चल रहे थे और पैसे बांटे जा रहे थे. पोलिंग के दिन तक पैसे बांटे गए और चुनाव आयोग देखता रहा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि Prime Minister कहते हैं कि कांग्रेस का सफाया हो गया है और कांग्रेस टूट जाएगी. कांग्रेस सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है. जो चुनौती देश के सामने एनडीए द्वारा पेश की गई है, उसका मुकाबला करने में हम सक्षम हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा में दो साल से कोई अध्यक्ष नहीं बन पा रहा है तो फूट किसकी पार्टी में है? चुनाव हारने के पीछे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां धनबल का उपयोग किया गया. महिलाओं को पैसा देना एक पहलू है, लेकिन तमाम योजनाओं के जरिए पैसे बांटे गए हैं, आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

Rajasthan के पूर्व सीएम ने कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव मौजूदा राज्य Government के फेल होने के कारण हम जीत गए. जब कांग्रेस की Government थी और जो योजनाएं हमने चलाईं, उनकी चर्चा पूरे देश में है. उनका बड़ा प्रभाव आज भी है. लोग पछताते हैं कि Government चली गई और नई Government में कोई सुशासन नहीं है. उनके पास एक ही काम है— हमारी योजनाओं को या तो बंद करो या उन्हें कमजोर कर दो. Government के इसी रवैये के कारण हम अंता विधानसभा उपचुनाव 15 हजार वोटों से जीते हैं.

उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग Government से मिला हुआ है और ये लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. उन्हें चाहिए कि तमाम पार्टियों को भरोसे में लें, बातचीत करें. एसआईआर को लेकर जो तरीका अपनाया गया, उससे उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं.

अविनाश/डीकेपी