![]()
हजारीबाग, 17 नवंबर . Jharkhand के हजारीबाग जिले के अंतर्गत बरही में एक ज्वेलर्स से हथियारबंद अपराधियों ने करीब 35 किलोग्राम सोना और 60 किलोग्राम चांदी लूट ली. यह वारदात Sunday देर रात हुई थी, लेकिन लूटे गए जेवरात का ब्योरा Monday शाम सामने आया है.
आभूषण कारोबारी सुरेंद्र सोनी द्वारा दर्ज कराई गई First Information Report के अनुसार, बरही अनुमंडल चौक में Patna रोड पर उनकी ‘जय माता दी ज्वेलर्स’ प्रतिष्ठान है. वे Sunday की रात नौ बजे प्रतिष्ठान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने दुकान से सोना-चांदी के जेवरात निकालकर अपनी कार में रखे थे. तभी दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कार का शीशा तोड़कर तीन बैग और दो प्लास्टिक बोरी में रखे आभूषण और नकदी लूट लिए.
व्यवसायी का कहना है कि बैग और बोरियों में सोने के 35 किलो और चांदी के लगभग 60 किलो जेवरात थे. इनकी कीमत करोड़ों में है. यह राज्य में हाल के वर्षों में जेवरात की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. पीड़ित ने दावा किया कि सभी जेवरात आभूषणों पर पहचान-चिन्ह मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आसानी से सत्यापन किया जा सकता है. लूट के दौरान अपराधियों की पीड़ित के भाई से हाथापाई भी हुई. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए.
इस घटना के तुरंत बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई, जिसमें डीएसपी बरही अजीत कुमार बिमल, थाना प्रभारी विनोद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार और कई Police अवर निरीक्षक शामिल हुए. यह टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सर्च के दौरान Police को घटनास्थल और अपराधियों के भागने के रास्ते से ज्वेलरी बॉक्स और एक देसी कट्टा का खोखा मिला है. इलाके के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी की गई है और cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है और वास्तविक लूट की मात्रा जांच के बाद स्पष्ट होगी. Police ने दावा किया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी प्राथमिकता है और मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा. इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत है, जिन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
–
एसएनसी/एएसएच