![]()
New Delhi, 17 नवंबर . दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन सर्विस को लेकर डीएमआरसी का बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से बताया गया कि पिंक लाइन सेवाएं फिर से सामान्य हो गई हैं. डीएमआरसी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पिंक लाइन को लेकर यह अपडेट दिया है.
डीएमआरसी की तरफ से Monday सुबह पिंक लाइन को लेकर अपडेट दिया गया था. डीएमआरसी ने बताया था कि सिग्नलिंग संबंधी समस्याओं के कारण मौजपुर और जाफराबाद मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी हुई. पिंक लाइन में आई इस समस्या से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था. खासकर नौकरीपेशा और डेली कम्यूटर्स को ट्रेन सेवाओं में हुई देरी से दो-चार होना पड़ा.
इससे पहले डीएमआरसी ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन को लेकर अपडेट जारी किया था. डीएमआरसी ने Sunday को बताया था कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं. बता दें कि दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट के बाद मेट्रो स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था.
डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर कार में धमाका हुआ था. घटना के बाद Police के निर्देश पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही वॉयलेट लाइन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, कार में धमाका इतना जबरदस्त हुआ था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे. इस घटना के बाद लाल किला के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. इस साल रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बना था, जब दिल्ली मेट्रो में एक दिन में 81.87 लाख लोगों ने सफर किया. इससे पहले 18 नवंबर, 2024 को 78.67 लाख यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था. औसत की बात करें तो रोजाना दिल्ली मेट्रो में 20 से 30 लाख लोग सफर करते हैं.
–
एमएस/डीकेपी