![]()
Bhopal , 17 नवंबर . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में दो दिवसीय 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत युवा है और उनके हाथ में विकसित India का भविष्य सुरक्षित है. राजधानी के रवींद्र भवन में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यहां सभी संभागों के युवाओं द्वारा तैयार प्रादर्शों (माडल्स) की विज्ञान मेला प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका Chief Minister ने अवलोकन किया.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है. हमारा प्रदेश युवा शक्ति की नई ऊर्जा, नई उमंग से भरपूर है. यही राज्य की असली मैनपावर है, जिनके हाथों में विकसित India का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है.
राज्य में रोजगार और निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए Chief Minister यादव ने कहा कि हमारी Government ने वर्ष 2025 को निवेश, रोजगार और युवाओं के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में मनाया. इस दौरान 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए. कर्मचारी चयन मंडल एवं मप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से लगभग एक लाख पदों पर भर्ती तेजी से जारी है. Government का लक्ष्य इसे 2.5 लाख भर्तियों तक पहुंचाने का है.
उन्होंने कार्यक्रम में मुनृत्याचार्य पद्मश्री रामलाल बरेठ को 51 हजार रुपए, शूटिंग प्लेयर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 2 लाख रुपए एवं एथलीट रंजना यादव को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि के चेक एवं सम्मान-पत्र प्रदान किए. साथ ही मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 144 युवतियों को India की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण के लिए जा रहीं 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Chief Minister यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में विकसित और समृद्ध India के निर्माण के लिए हमारी युवा शक्ति नए-नए कीर्तिमान गढ़ रही है. Madhya Pradesh सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक से लेकर अनेकों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप जीतकर India की बेटियों ने इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक जीत में प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. Madhya Pradesh खेल एवं युवा कल्याण विभाग तेज गति से आगे बढ़ रहा है और एथलेटिक्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमारे युवा खिलाड़ी सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं. राज्य Government युवाओं के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है.
उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित India के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ‘विकास साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा दिया है. आज युवा शक्ति के माध्यम से India ने सभी क्षेत्रों में लंबी छलांग लगाई है. India विश्व की चौथी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरे स्थान की ओर कदम बढ़ा रहा है. प्रदेश Government युवाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर और उन्हें स्वावलंबी बनाना Government का संकल्प है. राज्य Government की कल्याणकारी योजनाओं में 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 हजार करोड़ के ऋण प्रदान किए गए हैं, जिससे वे अपने स्वावलंबी जीवन की नींव रख सकें.
29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह में बुंदेलखंड के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित लोकगीत एवं श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं को प्रदर्शित करते लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. इसके अलावा युवा तबला वादक समर्थ शर्मा ने सितार के साथ जुगलबंदी पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. युवा खेल उत्सव में प्रदेश के सभी 10 संभागों के 300 से अधिक खिलाडी सहभागिता कर रहे हैं.
–
एसएनपी/डीकेपी