बालासाहेब ठाकरे की दूरदर्शिता और सिद्धांत हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे : एकनाथ शिंदे

Mumbai , 17 नवंबर . Maharashtra के उप Chief Minister एकनाथ शिंदे ने Monday को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यभर में कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें रक्तदान शिविर और आरोग्य केंद्र प्रमुख रहे.

एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज 17 नवंबर को हम महान नेता बालासाहेब ठाकरे को याद करते हैं. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी दूरदर्शिता, विचार, विरासत और सिद्धांत हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

उन्होंने बताया कि बालासाहेब ठाकरे का सिद्धांत 80 प्रतिशत सामाजिक काम, 20 प्रतिशत राजनीति आज भी उनके कामकाज का आधार है. राज्य Government इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है और यही उनके लिए गर्व का विषय है.

उन्होंने आगे कहा कि बालासाहेब कहते थे कि शिव सैनिकों को हर संकट में लोगों की मदद करनी चाहिए. किसी भी आपदा में शिव सैनिक सबसे पहले जनता की सहायता के लिए पहुंचता है. ऐसे शिव सैनिकों के नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है.

Maharashtra के उप Chief Minister एकनाथ शिंदे ने social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा कि हिंदू हृदय सम्राट पूज्य शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ठाणे स्थित आनंद आश्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने पूज्य गुरुवर्य धर्मवीर आनंद दिघे साहब की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.

इस अवसर पर सांसद नरेश म्हस्के, ठाणे जिला महिला संघ की अध्यक्ष मीनाक्षी शिंदे, ठाणे Lok Sabha संपर्क प्रमुख मनोज शिंदे, ठाणे विधानसभा अध्यक्ष हेमंत पवार, पूर्व परिवहन समिति अध्यक्ष विलास जोशी, शिवसेना प्रवक्ता राहुल लोंढे सहित शिवसेना पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.

एएसएच/वीसी