गुजरात साइबर सेंटर ने मानव तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश, म्यांमार और फिलीपींस समेत कई देशों में फैला है नेटवर्क

New Delhi, 17 नवंबर . Gujarat के साइबर सेंटर ने बड़े मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. Gujarat के डिप्टी सीएम हरष सांघवी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है.

डिप्टी सीएम सांघवी ने लिखा, “Gujarat के साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने म्यांमार के केके पार्क में माफिया द्वारा संचालित घोटाला केंद्रों के सरगना को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है. यह सरगना भारत, श्रीलंका, फिलीपींस, Pakistan, बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, मिस्र, कैमरून, बेनिन और ट्यूनीशिया के 500 से ज़्यादा नागरिकों को म्यांमार, कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड और Dubai में तस्करी करके उन्हें गुलामी में धकेलने के लिए जिम्मेदार था.”

उन्होंने आगे लिखा, “जांच में सरगना द्वारा संचालित एक बेहद संगठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय तस्करी और साइबर-धोखाधड़ी नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसे 126 से ज्यादा एजेंटों का समर्थन प्राप्त था. वह 30 से ज़्यादा Pakistanी संचालकों के साथ लगातार संपर्क में था और साइबर-धोखाधड़ी शिविरों को मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाले 100 से ज्यादा चीनी और विदेशी कंपनियों के मानव संसाधन नेटवर्क से उसके सीधे संबंध थे.”

इससे ठीक एक दिन पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर Gujarat के उपChief Minister हर्ष सांघवी ने सूरत के मजूरा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल एकता मार्च का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद Prime Minister Narendra Modi ने देश को “एकता का एक ऐतिहासिक दर्शन” दिखाया है.

सांघवी ने मार्च के दौरान से कहा, “Prime Minister मोदी ने कई वर्षों के बाद देश में ऐतिहासिक एकता का प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister के आह्वान पर, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोग सरदार पटेल के सम्मान में एकता कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.

उपChief Minister सांघवी ने हज़ारों निवासियों के साथ आठ किलोमीटर लंबा माजुरा यूनिटी मार्च निकाला. उन्होंने कहा, “जहां भी मैं देखता हूं, लोग गर्व से सरदार साहब की प्रतिमा को नमन कर रहे हैं. सभी समुदाय, समाज के सभी वर्ग इसमें भाग ले रहे हैं.”

केके/डीएससी