कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया का पीएम मोदी को पत्र, जल जीवन मिशन के लिए केंद्र से लंबित राशि जारी करने की मांग

Bengaluru, 17 नवंबर . कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया ने Monday को Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन (जेजेएम) के लिए केंद्र से लंबित राशि तत्काल जारी करने का आग्रह किया. Chief Minister ने पत्र में बताया कि राज्य Government मिशन के लक्ष्यों को तेजी से पूरा कर रही है, लेकिन केंद्र की ओर से धनराशि उपलब्ध न होने के कारण योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर असर पड़ रहा है.

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि कर्नाटक ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन को सफलतापूर्वक लागू किया है. राज्य ने अब तक 86 फीसदी से अधिक घरों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध करा दिया है. सीएम ने बताया कि योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है और जमीन पर ठोस प्रगति दिखाई दे रही है.

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति ने कुल 69,487.60 करोड़ रुपए की परियोजना राशि मंजूर की है, जिसमें केंद्र और राज्य Government की हिस्सेदारी तय अनुपात में है. कर्नाटक Government अपनी हिस्सेदारी के वित्तीय दायित्वों को लगातार पूरा कर रही है, लेकिन परियोजनाओं के सुचारू संचालन और समय पर पूरा होने के लिए केंद्र का निरंतर समर्थन आवश्यक है. अब तक जल जीवन मिशन पर कुल 35,698.58 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. इसमें से कर्नाटक Government ने 24,598.45 करोड़ रुपए का योगदान किया है, जबकि केंद्र से केवल 11,786.63 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए हैं. Chief Minister ने बताया कि केंद्र से साल 2025-26 तक कुल 13,004.63 करोड़ रुपए की राशि जारी नहीं की गई है.

सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि साल 2024-25 में राज्य को केंद्र से केवल 570.66 करोड़ रुपए मिले, जबकि आवंटन 3,804.41 करोड़ रुपए का था. इस दौरान राज्य ने 7,045.64 करोड़ रुपए अग्रिम जारी किए, जिससे 7,602.99 करोड़ रुपए की वित्तीय प्रगति सुनिश्चित हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र से राशि मिलने की उम्मीद में राज्य लगातार अग्रिम निवेश कर रहा है ताकि काम में देरी न हो. Chief Minister ने चिंता जताई कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक केंद्र से एक भी रुपये की अनुदान राशि जारी नहीं की गई है, जबकि राज्य पहले ही 1,500 करोड़ रुपए जारी कर चुका है. वर्तमान में 1,700 करोड़ रुपए के बिल भुगतान के लिए लंबित हैं और 2,600 करोड़ रुपए के बिल प्रक्रिया में हैं.

सीएम ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि ग्रामीण आबादी को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए जल जीवन मिशन के तहत केंद्र का लंबित हिस्सा जल्द से जल्द जारी किया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र Government राज्य के इस महत्वपूर्ण प्रयास में सहयोग जारी रखेगी.

पीएसके