![]()
Mumbai , 17 नवंबर . भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. इस कड़ी में Monday को एक्ट्रेस नीलम गिरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो अब इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. फैंस उनकी खूबसूरती और डांस के कायल हैं. ऐसे में उनका एक और डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नीलम गिरी भोजपुरी गाने ‘करधनिया’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में नीलम गिरी पूरे आत्मविश्वास के साथ भोजपुरी गाने ‘करधनिया’ पर डांस करती दिखाई देती हैं. उनका यह अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में नीलम का लुक भी काफी आकर्षक है. उनके स्टेप्स इस गाने के मूड के साथ बिल्कुल मेल खा रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ है कि वह गाने को कितना एंजॉय कर रही हैं.
नीलम गिरी के फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है, तो किसी को उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है.
भोजपुरी गाने ‘करधनिया’ की बात करें तो, इस गाने को सुगम सिंह ने गाया है. धर्म हिंदुस्तानी ने इस गाने के बोल को लिखा है. इसके अलावा, म्यूजिक साजन मिश्रा का है. इसमें नीलम गिरी के साथ आयुष्मान सिंह राजपूत की जोड़ी देखने को मिल रही है. यह गाना भोजपुरी के हिट गानों में से एक है.
नीलम गिरी की जर्नी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी, जहां उनकी वीडियोज को सुपरस्टार पवन सिंह ने नोटिस किया और उन्हें ब्रेक दिया. इसके बाद उन्होंने अपना पहला भोजपुरी गाना ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ किया, जो हिट साबित हुआ. इस गाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साल 2021 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया, और इसके बाद 2022 में तीन और फिल्मों ‘इज्जत घर’, ‘टुन टुन’ और ‘कलाकंद’ में काम किया. ‘यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ और ‘जस्ट मैरिड’ भी उनकी सफल फिल्मों में शामिल हैं. वह ‘निमिया पर आसन’, ‘मच्छारी के कंट के नथुनिया’, और ‘कुंवारे रहब’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.
–
पीके/डीएससी