सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को कड़ी फटकार, जोजरी नदी मामले में 21 को अगली सुनवाई

New Delhi, 17 नवंबर . Supreme court ने Rajasthan के मारवाड़ क्षेत्र में बहने वाली जोजरी नदी को लगातार जहरीला बनाए जाने पर Rajasthan Government को कड़ी फटकार लगाई है.

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा कि हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन Government और उसके अधिकारी पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं. कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

जोजरी नदी Rajasthan के नागौर जिले के पूंडलू गांव के पास पहाड़ियों से निकलती है और जोधपुर जिले के खेजड़ला खुर्द गांव के पास लूणी नदी में मिल जाती है. नदी के दोनों किनारों पर सैकड़ों कपड़ा और टाइल्स बनाने की फैक्ट्रियां हैं. ये फैक्ट्रियां अपना खतरनाक रासायनिक कचरा बिना किसी सफाई के सीधे नदी में डाल रही हैं.

इस जहरीले पानी का असर अब दूर-दूर तक दिख रहा है. सैकड़ों गांवों के खेत बंजर हो गए हैं. जंगल सूख रहे हैं. हिरणों के अभयारण्य में भी हिरण मर रहे हैं. स्थानीय लोगों को त्वचा की बीमारियां, सांस लेने में तकलीफ और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन राज्य Government और केंद्र Government ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की.

मामला इतना गंभीर हो गया कि Supreme court को खुद मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्वत: संज्ञान लेना पड़ा. कोर्ट ने साफ कहा कि जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता. Government की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी.

कोर्ट ने Rajasthan Government को चेतावनी दी है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. अब अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी, जिसमें कोर्ट विस्तृत आदेश जारी करेगा.

एसएचके/डीएससी