तारिक अनवर ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, बोले- लोगों के पैसों का हुआ दुरुपयोग

New Delhi, 17 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि ये उनके परिवार का मामला है. इसमें बाहर के लोग दखल दें, यह ठीक नहीं है. उनका परिवार सक्षम है, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि यह अफसोसजनक है. कुछ ही दिन पहले विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और उसके बाद अंदरूनी टकराव सामने आ रहे हैं, ये अच्छी बात नहीं है.

उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की कुछ सीटों पर हुई फ्रेंडली फाइट पर से बातचीत करते हुए कहा कि ये छोटा कारण हो सकता है, लेकिन ये कोई बड़ा कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका आश्चर्यजनक रही है. चुनाव शुरू होने से लेकर अंत तक जिस तरह से लोगों के पैसे का दुरुपयोग हुआ, लोगों को एक तरह से रिश्वत दी गई, वोट ट्रांसफर किए गए, ये सब चिंताजनक है. हमारा संगठन इतना मजबूत नहीं था कि उनके प्रोपगेंडा का जवाब दे सकें.

तारिक अनवर ने महागठबंधन की हार पर कहा कि किसी भी चुनाव को हराने के पीछे कोई एक कारण नहीं होता है. पार्टी के अंदर समन्वय की भी कमी थी. यह भी एक कारण था. आने वाले समय में पूरे चुनाव का विश्लेषण होगा कि कहां हमसे कमी हुई और कहां महागठबंधन में कमी रह गई. इसे आगे कैसे ठीक किया जाए, इसका प्रयास किया जाएगा.

तारिक अनवर ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कहा कि India तो पूरी फिल्म देखना चाहता था, लेकिन बीच में इस फिल्म को Prime Minister या India Government की तरफ से रोक दिया गया. जो माहौल था उस समय, हमारे जवान जिस तरह आगे बढ़ रहे थे और उनका हौसला बुलंद था. यह एक अच्छा अवसर था कि हम पीओके को वापस ले सकते थे.

अविनाश/डीकेपी