![]()
New Delhi, 17 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्ताब अब्बास नकवी ने लालू परिवार में जारी कलह के संबंध में Monday को कहा कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है. यह दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार को ही पार्टी मानते हैं और केवल उसी को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसी वजह से आज की तारीख में इन लोगों की ऐसी दुर्गति हो चुकी है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा में लोगों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है. हमारा शीर्ष नेतृत्व लोगों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करता है. हम लोगों के हितों को तवज्जो देते हैं. लालू परिवार में मौजूदा समय में कलह पर किसी को भी आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने चुनाव लड़ने का काम नहीं किया. अगर वाकई में यह लोग जमीन पर उतरकर चुनाव लड़ते तो स्थिति कुछ और होती. इसके विपरीत यह लोग कभी चुनाव आयोग से भिड़े, तो कभी वोट चोरी का मुद्दा उछालकर आम जनता को भ्रमित करने का काम किया.
साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में अब इस पार्टी को कोई भी पूछने वाला नहीं है. मौजूदा समय में कांग्रेस की हालत कुछ ऐसी हो चुकी है कि ‘हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे’. कांग्रेस को कोई भी इस देश में अब पूछने वाला नहीं है. अगर कांग्रेस को लग रहा है कि उसकी खोई हुई विश्वसनीयता वापस लौट आएगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी से वापस आ जाना चाहिए. कांग्रेस राजनीति के मैदान में जिसके साथ भी जाती है, उसका बंटाधार हो जाता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों ने सुशासन की निरंतरता के लिए जदयू के पक्ष में मतदान किया है और जंगलराज की एंट्री पर रोक लगा दी है. बिहार की जनता ने अपने हितों को प्राथमिकता देती है.
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के लोगों ने वोट चोरी को मुद्दा बनाने वाले लोगों को माकूल जवाब देने का काम किया है. Political मैदान में शिकस्त खाने वाले लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए. अपनी विसंगतियों पर विचार करना चाहिए, ताकि प्रदेश की जनता इन्हें स्वीकार करें.
उन्होंने कहा कि राजनीति के मैदान में शिकस्त खाने वालों को अब यह सोचना होगा कि सत्ता उनका जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है. जब तक यह लोग ऐसा सोचेंगे, तब तक राजनीति के मैदान में लोग इनकी धुनाई करती रहेगी.
–
एसएचके/एएस