![]()
New Delhi, 16 नवंबर . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद Political हलकों में हलचल मचा दी है. इस मुद्दे पर BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको लालू ने ठगा नहीं. पहले तेज प्रताप को घर से निकाला और अब तेजस्वी के प्रभाव से रोहिणी को घर त्यागना पड़ा.
चंदोलिया ने से बातचीत में कहा कि लालू यादव के बारे में एक मशहूर कहावत है कि “ऐसा उनका कोई सगा नहीं, जिसे लालू ने ठगा नहीं.” उन्होंने आरोप लगाया कि लालू ने पहले बिहार की जनता को अपनी बेईमानी और भ्रष्टाचार से ठगा और अब अपने परिवार को भी नहीं बख्शा.
BJP MP ने कहा कि लालू यादव ने सबसे पहले अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को घर से दूर किया. इसके बाद तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव में आकर उन्होंने अपनी उस बेटी रोहिणी आचार्य को भी परिवार से अलग होने पर मजबूर कर दिया, जिसने पिता के लिए अपनी किडनी दान कर अपनी आधी जिंदगी दांव पर लगा दी.
योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि Prime Minister Narendra Modi सही कहते हैं कि राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस लगातार गर्त में जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के Political फैसलों और गतिविधियों को लेकर कोई उन्हें समझाने वाला नहीं है.
उन्होंने हाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रचार के दौरान एक तालाब में कूद गए थे. चंदोलिया ने व्यंग्य करते हुए कहा कि एसपीजी को इस बात पर ध्यान देना होगा कि यदि वे इस तरह रेलवे ट्रैक या सड़क पर कूद जाएं तो यह देश के लिए चिंता का विषय होगा.
चंदोलिया ने दिल्ली में एमसीडी की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है. उन्होंने बताया कि इन 12 सीटों में से 9 सीटें पहले भाजपा के पास थीं, जबकि तीन पर पार्टी को पराजय मिली थी.
उन्होंने दावा किया कि पिछले 7–8 महीनों में भाजपा के दिल्ली नगर निगम में आने के बाद शहर में तेजी से काम हुआ है.
चंदोलिया ने कहा कि कूड़ा हटाने की व्यवस्था सुधरी, सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर जोर दिया गया, पानी की समस्या पर काम हुआ और अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन Government होने से काम की गति और बढ़ने की उम्मीद है.
–
एएसएच/वीसी