पंजाब: पठानकोट में बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान, हेरोइन की तस्करी में एक गिरफ्तार

पठानकोट, 16 नवंबर . पंजाब में नशे के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीएसएफ और Police ने Sunday को संयुक्त अभियान चलाकर हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ को विशेष खुफिया जानकारी मिली कि पठानकोट के कोहलियान निवासी श्रुति सिंह अपने घर पर मादक पदार्थ रखे हुए है. सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जम्मू के जवानों ने पंजाब Police के साथ मिलकर गांव में संदिग्ध के घर की तलाशी ली. इस दौरान लगभग 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

इसके साथ ही बीएसएफ ने आरोपी श्रुति सिंह को पंजाब Police को सौंप दिया. बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इससे पहले पंजाब Police ने सीमा पार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए Pakistan से संचालित एक खतरनाक हथियार और मादक पदार्थ नेटवर्क का पर्दाफाश किया. खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर कमिश्नरेट Police ने पांच आरोपियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्तौल (पांच .30 बोर और एक ग्लॉक 9 मिमी) तथा 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कार्रवाई की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि आरोपी social media और ड्रोन के जरिए Pakistanी हैंडलरों के संपर्क में थे और पंजाब में हथियारों-ड्रग्स की तस्करी व वितरण का समन्वय करते थे. Police ने शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत छेहरटा और कैंटोनमेंट थानों में First Information Report दर्ज की है. पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गहन जांच जारी है.

यह कार्रवाई अमृतसर के सीमावर्ती इलाकों में हुई, जहां Pakistan से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की खेपें आती रही हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब के विभिन्न हिस्सों में नेटवर्क चला रहे थे. वे व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Pakistanी संचालकों से कोडवर्ड्स में बात करते थे. ड्रोन से सामान सीमा पार फेंका जाता था, जिसे लोकल एजेंट उठाते थे. हेरोइन की यह खेप अफगानिस्तान से Pakistan होते हुए India लाई गई थी. हथियार ऑस्ट्रिया और अमेरिका मूल के हैं, जो आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकते थे.

एमएस/वीसी