पंजाब : आरएसएस कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, सुनील जाखड़ ने भगवंत सरकार को घेरा

चंडीगढ़, 16 नवंबर . पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने फिरोजपुर में आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता के बेटे की हत्या को लेकर प्रदेश की भगवंत Government पर निशाना साधा है. भाजपा नेता ने कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की गोली मारकर की गई हत्या ने आप Government के राज में कानून व्यवस्था की पोल एक बार फिर खोल दी है.

उन्होंने Sunday को राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगस्टर समानांतर Government चला रहे हैं, जबकि Chief Minister भगवंत मान अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं और उन्होंने पंजाब को लावारिस छोड़ दिया है.

भाजपा प्रधान ने आरएसएस कार्यकर्ता के बेटे की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब के लोग दहशत के माहौल में जीने के लिए मजबूर हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की Government लोगों को अमन-कानून और सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है.

सुनील जाखड़ ने कहा कि हर रोज लोगों को धमकी और फिरौती के लिए फोन कॉल आ रहे हैं और राज्य के किसी न किसी हिस्से में हर रोज कोई न कोई गंभीर वारदात हो रही है. बुरे तत्वों में Government का कोई डर नहीं रहा, क्योंकि असल में Government चलाने वालों को राज्य प्रबंध की समझ ही नहीं है.

वहीं, पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि फिरोजपुर में एक हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सम्मानित समाजसेवी बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना ने न सिर्फ अरोड़ा परिवार को, बल्कि पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना साफ दिखाती है कि राज्य में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि लोग कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. लोगों को सुरक्षा देने की बजाय पंजाब Police की ड्यूटी अरविंद केजरीवाल और दिल्ली से आई उनकी टीम को सौंप दी गई है.

भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में यह पहली घटना नहीं है. हर दिन व्यापारियों, खिलाड़ियों और आम लोगों की हत्या हो रही है, जो पंजाब Government की अप्रभावी कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करती है. भाजपा इस बढ़ते अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, क्योंकि Government कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल दिख रही है.

एमएस/डीकेपी