भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का धमाकेदार डांस देख फैंस रह गए दंग, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल

Mumbai , 16 नवंबर . ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. social media पर वह पहले से कहीं ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं और फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर कर रही हैं. नीलम ने Sunday को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने गाने ‘देवरा छोहारा लागे’ पर डांस करती दिख रही हैं.

फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

वीडियो में नीलम गिरी को बेहद आत्मविश्वास से भरपूर देखा जा सकता है. वह गाने के हर एक बीट पर पूरे जोश के साथ डांस करती दिख रही हैं. उनके एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स बेहद जबरदस्त हैं. उनका हर मूवमेंट म्यूजिक के साथ पूरी तरह मेल खा रहा है.

social media पर इस वीडियो को फैंस खूब देख रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ‘देवरा छोहारा लागे’ गाने की बात करें, तो इसे शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, आशुतोष तिवारी ने गाने के बोल लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. निर्देशक और कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी रौनक राउत ने निभाई है.

नीलम गिरी की जर्नी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी, जहां उनकी वीडियोज को सुपरस्टार पवन सिंह ने नोटिस किया और उन्हें ब्रेक दिया.

इसके बाद उन्होंने अपना पहला भोजपुरी गाना ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ किया, जो हिट साबित हुआ. इस गाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2021 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया, और इसके बाद 2022 में तीन और फिल्मों ‘इज्जत घर’, ‘टुन टुन’ और ‘कलाकंद’ में काम किया.

‘यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ और ‘जस्ट मैरिड’ भी उनकी सफल फिल्मों में शामिल हैं. वह ‘निमिया पर आसन’, ‘मच्छारी के कंट के नथुनिया’, और ‘कुंवारे रहब’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.

पीके/एबीएम