बिहार की जनता रोहिणी आचार्य का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी : सुभाष यादव

Patna, 16 नवंबर . बिहार के पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने रोहिणी आचार्य द्वारा परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर कहा कि अगर उनके साथ गलत बर्ताव किया गया है तो यह बिहार की जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

सुभाष यादव ने कहा कि रोहिणी ने अपनी किडनी देकर एक मिसाल कायम की. पिता-पुत्री के बीच गहरे संबंध को जगजाहिर किया. देश और बिहार की जनता को उन पर नाज है, लेकिन अगर कोई उन्हें गलत बोलता है, व्यक्ति चाहे घर का हो या परिवार का, गलत तो गलत ही होता है. बिहार की जनता कभी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है, वो सिर्फ राजद की हार की वजह से हुआ है. अभी एक महीने पहले ही तो वो Chief Minister बन रहे थे. आज राजद एक काबिल पार्टी भी नहीं बची. उन्हें ये एहसास ही नहीं हुआ कि बिहार क्या चाहता है. रही बात रोहिणी की, तो उन्होंने अपने पिता को अपनी किडनी दी है. उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था.

सुभाष यादव ने एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने 11 महीने पहले ही कहा था कि राजद की विधानसभा चुनाव में बुरी हार होगी. यह महागठबंधन समझ नहीं पाया कि बिहार की जनता के दिल में क्या है.

उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले पर चर्चा नहीं की है, न ही मेरे पास कोई विस्तृत जानकारी है. मुझे लगता है कि कोई गंभीर बात नहीं हुई होगी, जब परिवार साथ रहता है तो छोटी-मोटी गलतफहमियां हो सकती हैं. वे भाई-बहन हैं और कल सब ठीक हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक छोटा-सा निजी मामला था, ऐसा किसी भी घर में हो सकता है. ऐसा नहीं है कि उनके बीच कोई गंभीर विवाद था. हो सकता है कि प्रेस ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया हो.

संजय यादव को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे बस इतना पता है कि वे तेजस्वी यादव को राजनीति में मदद करते हैं.

डीकेएम/एबीएम