![]()
Patna, 16 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जहां बंपर जीत हासिल की तो वहीं, महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. अब विपक्षी दलों में हार की समीक्षा बैठक होने वाली है. इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में कलह की खबरें सामने आई.
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने आरोप लगाया कि उनके साथ गलत बर्ताव किया गया. इस पर पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने कहा कि आत्मचिंतन करने की जरूरत है.
से बातचीत में साधु यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार और परिवार में शुरू हुए कलह पर बात की.
रोहिणी आचार्य के मामले पर उन्होंने कहा कि हम किसी का नाम नहीं ले सकते, न ही खुलकर बोल सकते हैं, लेकिन इस पर गहन चिंतन और विचार-विमर्श की जरूरत है.
विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का उम्मीदवार और मुकेश सहनी को डिप्टी उम्मीदवार बनाए जाने के फैसलों को साधु यादव ने अति आत्मविश्वास करार दिया.
पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने कहा कि किसी को भी अति आत्मविश्वास या आत्म-घोषणा नहीं करनी चाहिए. कोई कह रहा था, ‘मैं Chief Minister बनूंगा,’ कोई कह रहा था, ‘मैं उप-Chief Minister बनूंगा.’ ये दावे उन्होंने ख़ुद किए, लेकिन जनता ने कभी नहीं कहा कि वे उन्हें Chief Minister या उप-Chief Minister बनाएंगे. जनता ने कभी नहीं कहा; वे ख़ुद ही घोषणा करते रहे. इसके अलावा हार के कई कारण भी हैं, उनमें एक टिकट बंटवारा भी है. मुझे लगता है कि आत्मचिंतन करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि राजद का प्रदर्शन ख़राब हुआ है. यह स्वीकार्य नहीं है. इसे समझने और इस पर विचार करने की ज़रूरत है. ध्यान से सोचने और सुधार करने की ज़रूरत है.
विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन यह लोकतंत्र को मजबूत करने का मामला है. कहीं न कहीं लोकतंत्र कमजोर है और मजबूत नहीं दिखता है.
बताते चलें कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. एनडीए ने 202 सीट जीतकर ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया है.
–
डीकेएम/डीएससी