![]()
Patna, 16 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद Political प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा ने Sunday को बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार से मुलाकात की.
243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर बंपर बहुमत हासिल कर लिया, जबकि महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिल सकीं. मुलाकात के दौरान कुशवाहा ने नीतीश को एनडीए की जीत पर हार्दिक बधाई दी और आने वाले दिनों में बिहार के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.
कुशवाहा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर आदरणीय नेता और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी.”
तस्वीर में Chief Minister नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा हैं.
इससे पहले कुशवाहा ने बिहार में एनडीए की जीत का श्रेय Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया था. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए बिहार की महान जनता-जनार्दन के प्रति हृदय से आभार. यह जीत बिहार की जनता द्वारा डबल इंजन Government के कार्यों पर लगाई गई मुहर के साथ India के Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं एनडीए के घटक दलों के बीच मजबूत एकजुटता को जनता के द्वारा दिया गया आशीर्वाद है. इस जीत में एनडीए के सभी कार्यकर्ता बराबर के हकदार हैं. सभी को दिल से बधाई.”
बता दें कि बिहार चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 89 सीट जीती. दूसरे नंबर की पार्टी जदयू रही, जिसके खाते में 85 सीट गई. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को 25 जबकि लोजपा (आर) को 19 सीट मिली. वहीं कांग्रेस मात्र 6 सीट पर ही सिमट गई. आरएलएम के खाते में 4 सीट गई.
–
एससीएच/एएस