आतंकवाद से मुक्ति के लिए मिलकर काम करना होगा: विनोद बंसल

New Delhi, 16 नवंबर . लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के लिए कालका जी स्थित आर्य समाज मंदिर में शांति महायज्ञ किया गया.

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने यहां से संकल्प लिया है कि आतंकवाद से मुक्ति के लिए मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने महायज्ञ के माध्यम से हमने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और देश-विश्व को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.

विनोद बंसल ने कहा कि जिस तरह एक मजहब के नाम पर आतंकवाद फैलाया जा रहा है, इस्लाम के नाम पर आतंक के अड्डे चल रहे हैं, उन सभी को ध्वस्त करना होगा. हमें सभी को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए. स्वामी विवेकानंद ने विदेशी ताकतों के खिलाफ बिगुल फूंका था. उसी संकल्प के साथ हम आतंकवाद से मुक्ति के लिए मिलकर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और आतंकवादियों का कोई ईमान नहीं होता. मैं यह समझ नहीं पाता कि कोई कैसे आतंकवादियों के कुकृत्य को तर्कसंगत बता सकता है. इस नेटवर्क में साजिशकर्ता, वित्तपोषक, निष्पादकों, प्रशिक्षण केंद्रों, विचारकों, पुस्तकों, दुष्प्रचार और अतिवादी विचारों का पूरा नेटवर्क एक दूसरे से जुड़ा होता है.

इस विस्फोट में घायल लोगों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. पीएम मोदी खुद घायलों का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.

डीकेएम/वीसी