यूपी के बहराइच में नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रहे 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

बहराइच, 15 नवंबर . उत्तर प्रदेश के बहराइच की रुपईडीहा Police और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से India में प्रवेश कर रहे दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

यह घटना रुपईडीहा क्षेत्र की है, जो भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है. दोनों विदेशी नागरिक बिना किसी वैध दस्तावेज के नेपाल से India में घुसने का प्रयास कर रहे थे. सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय Police ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की.

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उनके पास India में प्रवेश करने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था. दोनों ने खुद को डॉक्टर बताकर अपनी पहचान बताई और यह बताया कि वे नेपाल पहुंचे थे, जहां से India में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

इनमें एक ब्रिटिश महिला और एक Pakistanी मूल का ब्रिटिश पुरुष शामिल है. गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान 61 वर्षीय सुषमा कार्लिन ओलिविया और 35 वर्षीय हसन अमान सलीम के रूप में हुई है.

सुषमा मूल रूप से Odisha की बताई जा रही हैं, जिनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट और ओसीआई कार्ड मिला है. उनका पता 25 हीर्चकॉम्ब ड्राइव, ग्लॉस्टर (यूके) दर्ज है. वहीं हसन अमान सलीम Pakistanी मूल के हैं और उनका पता 1ए डलमॉर्टन रोड, मैनचेस्टर (यूके) बताया जा रहा है.

रुपईडीहा Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी. साथ ही, इन दोनों से और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है.

Police के अनुसार, दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे India में किस उद्देश्य से प्रवेश कर रहे थे.

Police अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि हसन अमान सलीम पिछले तीन साल में तीन बार Pakistan की यात्रा कर चुका है, जिससे उसकी गतिविधियां और भी संदिग्ध मानी जा रही हैं. Police मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों के मूवमेंट, संपर्क और यात्रा इतिहास की गहन जांच कर रही है.

एसएके/डीएससी