![]()
Lucknow, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी बहुमत से जीत हुई है. नतीजों के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने एनडीए की जीत पर गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी. उन्होंने दावा किया कि सुभासपा के चुनाव लड़ने से राजद और कम्युनिस्ट पार्टी का खेल खराब हुआ.
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने से बात करते हुए कहा, “एनडीए की इस प्रचंड जीत का श्रेय मैं बिहार की जनता को दूंगा. बिहार की जनता ने Prime Minister Narendra Modi की विचारधारा और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर मतदान करके प्रचंड बहुमत देने का काम किया है. इस नतीजे के लिए हम शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. बिहार के जनमानस जिन्होंने बहुत ही सूझ-बूझ के साथ काम किया है, उन्हें भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने कहा, “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार चुनाव के दौरान चुनावी रण में थी. शीर्ष नेतृत्व से अनुमति लेकर हमने आगे कदम बढ़ाया था. सुभासपा भी बिहार में चुनाव लड़ी; इस दौरान पार्टी को दो लाख से अधिक वोट प्राप्त हुए. सुभाषपा बिहार में पहली बार चुनाव लड़ी थी. ऐसे में हमारी स्थिति अच्छी रही और हमारे चुनाव लड़ने से कहीं न कहीं राजद और कम्युनिस्ट पार्टी का खेल खराब हुआ है.”
सुभासपा नेता ने कहा, “तमाम ऐसी सीटें हैं, जहां पर हमें जितना वोट मिला, उतने वोट के अंतर से उनकी हार हुई है. इस रणनीति से हमारे एनडीए Government को फायदा हुआ. कहीं न कहीं हमारे चुनाव लड़ने से राजद, सीपीआई और वीआईपी पार्टी का नुकसान हुआ है. इस दौरान हमने चुनाव लड़कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई और पार्टी को भी बचाने का काम किया, ताकि आगे चुनाव लड़ने में पार्टी को किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा नहीं हो. हमने बिहार चुनाव में अपने प्रत्याशियों को खड़ा करके भाजपा को सपोर्ट करने का काम किया.”
–
एससीएच/डीएससी