बिहार चुनाव में विकास की हुई जीत, डबल इंजन की सरकार करेगी काम: वीणा देवी

Patna, 15 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर लोजपा (रामविलास) सांसद वीणा देवी ने जनता का आभार जताया.

लोजपा (रामविलास) सांसद वीणा देवी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, यह जीत विकास की जीत है. बिहार में सुरक्षा को विकास को देखते हुए जनता ने एनडीए Government का चुनाव किया है. चुनाव में एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाने के लिए घर-घर तक डबल इंजन की Government के कामों को बताया था, जिसके चलते ही बिहार में प्रचंड बहुमत से Government बनी है.

उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वापस से बिहार में जंगलराज न आए, इसीलिए हर व्यक्ति ने आगे बढ़कर मतदान किया और विकास करने वाली Government का चुनाव किया है क्योंकि जनता अभी भी पहले के जंगलराज को भूला नहीं पाई है.

लोजपा के 9 प्रत्याशी जीतने पर सांसद वीणा देवी ने कहा कि जनता ने हम लोगों पर भरोसा किया है, इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं. हमारी Government लगातार जनता के पक्ष में काम कर रही है, जिससे जनता और बिहार का विकास तेजी से हो सके. आने वाले समय में बिहार में विकास तेज रफ्तार से होने वाला है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास पर भरोसा जताया है, बार-बार प्रगति और विकास पर भरोसा जताया है. जनता को विश्वास है कि हमारा बिहार विकसित होगा, विकसित प्रदेशों में बिहार गिना जाएगा, यह Government बिहार के विकास पर ध्यान केंद्रित करती रही है और आगे इसे तेज गति से बढ़ाया जाएगा.

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि वे लोग उपChief Minister बनने जा रहे थे, जिनका एक भी प्रत्याशी जीता नहीं है. इसके साथ ही Chief Minister पद के लिए उनको उम्मीदवार बनाया गया था, जिनकी पार्टी चुनाव में बुरी तरह हारी है. इन लोगों ने जनता को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन जनता इनकी बातों में नहीं आई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल Political दलों ने शानदार प्रदर्शन किया. भाजपा सबसे ज्यादा सीट जीतकर पहले नंबर पर रही. दूसरे नंबर पर जदयू और तीसरे नंबर पर लोजपा (रामविलास) है.

एसएके/डीएससी