![]()
सहारनपुर, 15 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और अधिकारों की रक्षा की अद्भुत प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जनजातीय शौर्य की शान थे, जिन्होंने जनजातीय समाज के अधिकार और भूमि की रक्षा के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया.
सहारनपुर के सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी जनमंच सभागार में आयोजित ‘जनजाति गौरव दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक से 15 नवंबर तक आयोजित जनजातीय गौरव पखवाड़ा Government की जनजातीय समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है.
केशव ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत जनजातीय समुदाय के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. यूपी में थारू, मुसहर, चेरो, बुक्सा, सहरिया, कोल और गोंड आदि जनजातियों को Chief Minister आवास योजना-ग्रामीण में प्राथमिकता दी गई है. छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि Government जनजातीय बहुल क्षेत्रों को कनेक्टिविटी, बिजली, पेयजल, पेंशन, राशन कार्ड और आयुष्मान India जैसी सुविधाओं से पूर्णतया आच्छादित करने में जुटी है.
कार्यक्रम के बाद उप Chief Minister ने अधिकारियों के साथ जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने मनरेगा, ग्राम्य विकास, पीएम/सीएम आवास योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण समेत प्रमुख योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सहारनपुर में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इसे अन्य जनपदों के लिए रोल मॉडल बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन से संवेदनशील व्यवहार करें और सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले. ग्राम चौपाल में गांव की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो. फूड प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना, विशेषकर पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत, प्रत्येक गांव में एक यूनिट स्थापित करने पर जोर दिया.
उन्होंने अमृत सरोवर एवं अमृत वाटिकाओं की निरंतर समीक्षा और आवास योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने पर भी जोर दिया. जिलाधिकारी ने उप Chief Minister को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
–
विकेटी/डीकेपी