अंजना सिंह की ‘भाभी मेरी मां’ का फर्स्ट लुक आउट, बड़ी बहू के रोल में दिखीं एक्ट्रेस

Mumbai , 15 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress अंजना सिंह की फिल्म ‘भाभी मेरी मां’ जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देगी. Saturday को मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया.

मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अंजना सिंह घर की बड़ी बहू के रूप में नजर आ रही हैं. पोस्टर रिलीज कर उन्होंने कैप्शन दिया, “फिल्म ‘भाभी मेरी मां’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है और ट्रेलर जल्द ही सामने आने वाला है.”

राज किशोर प्रसाद राजू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भाभी मेरी मां’ में अंजना सिंह के अलावा, गौरव झा, अपर्णा मलिक, सुशील सिंह, माया यादव, प्रियांशु सिंह, जयप्रकाश सिंह, सोनिया मिश्रा, ललित श्रीवास्तव, रिंकु आयुशी यादव, संगीता राय, प्रकाश जैस, और विक्की जैसे कलाकार हैं.

फिल्म की कहानी सुरेंद्र और विवेक मिश्रा ने लिखी है और इसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है.

Actress अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है. उनके गाने भी रिलीज होते रहते हैं.

हाल ही में Actress की कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें ‘छोटकी दीदी बड़की दीदी’, ‘मासूम हाउसवाइफ’, ‘आपन कहाय वाला के बा’, और ‘किसान बहुरिया’ शामिल हैं, जबकि उनकी ‘बेलन वाली बहू’, ‘चटोरी बहू-2’, ‘कुश्ती’, और ‘महिमा गायत्री मां की’ जल्द आने वाली हैं. वहीं, ‘कुश्ती’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें वो रेसलर बनी हैं. फिल्म का ट्रेलर आना बाकी है. फैंस एक्ट्रेस के इस अवतार को देखने के लिए बेताब हैं.

Saturday को Actress की फिल्म ‘बेलन वाली बहू’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर हुआ है. फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है. इसके निर्माता रामा प्रसाद हैं और इसे के. कुमार स्टूडियो पेश करेगा. संगीत साजन मिश्रा ने दिया है और गीतकार सुरेंद्र मिश्रा और शिबू गाजीपुरी हैं. संपादक गुरजंट सिंह हैं. कोरियोग्राफी सोनू प्रीतम ने की है. बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव का है.

एनएस/वीसी