कोलकाता, 15 नवंबर . भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन में Saturday को बल्लेबाजी करने के दौरान गर्दन में समस्या आ गई थी. इस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. गिल को बेहतर उपचार के लिए शाम में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
को मिली जानकारी के मुताबिक गिल पूरी रात अस्पताल में रहेंगे और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि गिल चिकित्सा निगरानी में हैं और आगे की जांच के आधार पर उनके खेल में भाग लेने पर निर्णय लिया जाएगा. यह अभी तय नहीं है कि गिल बाकी टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं.
शुभमन गिल के साथ ये घटना भारतीय पारी के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी. गिल स्ट्राइक पर थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर के ऊपर से चौका जड़ा. गिल का शॉट आकर्षक था और फैंस उसका आनंद ले रहे थे. वहीं शॉट खेलने के साथ ही गिल की गर्दन में जकड़न आ गई. असहजता के कारण वह अपनी गर्दन पकड़कर सीधे खड़े हो गए. गिल गर्दन को घुमाने में असमर्थ थे और इस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.
गिल को Saturday का खेल शुरू होने से पूर्व ही गर्दन में परेशानी थी और उन्होंने इस संबंध में फिजियो से बात भी की थी.
भारतीय कप्तान पूर्व में भी इस समस्या से ग्रसित रहे हैं. अक्टूबर 2024 में Bengaluru में न्यूजीलैंड के खिलाफ India के पहले टेस्ट मैच से पहले गिल को गर्दन में अकड़न की समस्या हुई थी. इस वजह से वह मैच से बाहर हो गए थे. इसी समस्या के कारण गिल जुलाई 2024 में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाए थे.
गिल युवा हैं और भारतीय टीम के कप्तान भी हैं. ऐसे में उनके गले में निरंतर हो रही समस्या उनके साथ-साथ पूरी टीम के लिए चिंता का विषय है.
–
पीएके