बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के कारण एनडीए को प्रचंड जीत मिली: योगेश कदम

कोलकाता, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच Maharashtra Government के मंत्री एवं शिवसेना नेता योगेश कदम ने Saturday को Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने बताया कि एनडीए ने बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, जिसके कारण प्रचंड जीत हुई.

Maharashtra Government के मंत्री एवं शिवसेना नेता योगेश कदम ने से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता ने जो रिजल्ट दिया है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अगर हम पूरे देश में देखें तो पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास आधारित प्रचार होता है.”

उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव के गुंडाराज ने बिहार को 20-25 साल पीछे धकेला है. जनता के बीच में उसका गुस्सा था और इसी का प्रभाव चुनाव में दिखा है. बिहार की जनता को विकास चाहिए. प्रदेश से जो लोग पलायन कर रहे थे, उसकी वजह यही थी कि बिहार में विकास के कार्य नहीं हो रहे थे, लेकिन आज के समय में बिहार जैसा बड़ा राज्य विकास के नजरिए से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी के इस विजन को स्वीकारा है, जिसका रिजल्ट हमें दिख रहा है.”

योगेश कदम ने कहा, “बिहार में सिर्फ महिलाओं के वोट से हमने चुनाव जीता, यह कहना गलत होगा. प्रदेश में महिलाओं ने वोट किया है तो पुरुषों ने भी वोट किया है. युवाओं ने मतदान किया है. पूरी दुनिया India को एक युवा देश के रूप में जानती है. बिहार के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया है. उन्होंने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है. सिर्फ एक वर्ग या फिर एक योजना की वजह से हमने जीत दर्ज की है, यह कहना गलत होगा. बिहार का चुनाव हमने विकास के मुद्दों पर लड़ा, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए को प्रचंड जीत मिली है.”

विपक्ष द्वारा एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर चुनाव लड़ने पर राम कदम ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष को अपनी हार पहले ही दिख रही थी, इसलिए वो हार का बहाना बना रहे थे. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया. जनता ने उनको जवाब दे दिया.”

एससीएच/डीकेपी