![]()
दानापुर, 15 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एनडीए की जीत को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि शुरुआती कयासों के विपरीत लोजपा (रामविलास) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई लोगों को लग रहा था कि इस बार लोजपा के साथ शायद कोई खेल हो जाएगा और पार्टी उतनी सीटें नहीं जीत पाएगी. इसके बावजूद हमने जो जीत हासिल की है, उसके लिए मैं प्रदेश की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिव शक्ति और माता रानी के आशीर्वाद को देते हुए कहा कि महादेव में उनका विश्वास हमेशा अटूट रहा है. चिराग ने बताया कि चुनाव से पहले और बाद में वे नियमित रूप से महादेव का आशीर्वाद लेने जाते रहे.
उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़ी जीत मिली तो मन में इच्छा थी कि जिनमें सबसे ज्यादा आस्था रखता हूं, उनके चरणों में नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर जाऊं. आज मुझे खुशी है कि हम सबने मिलकर पूजा-अर्चना की.
चिराग पासवान ने कहा कि उनकी Government का लक्ष्य बिहार को विकसित राज्य बनाना है और मेरा ‘बिहारियों को फर्स्ट’ बनाने का संकल्प है. महादेव से प्रार्थना है कि यह लक्ष्य जल्द पूरा हो.
चिराग पासवान ने Prime Minister Narendra Modi के चुनाव अभियान में योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार लगता है कि Prime Minister हैं तो हमें बहुत मेहनत करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. चुनाव के दौरान पीएम मोदी हर दूसरे दिन बिहार आए और नेतृत्व किया. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रचार में सहयोग दिया. हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
आपको बता दें कि राज्य की 243 सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा ने 89 सीटें जीती हैं. वहीं, सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें मिली हैं. एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें मिली हैं.
–
एएसएच/