![]()
इंदौर, 15 नवंबर . Madhya Pradesh के इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़वानी के कुख्यात और फरार फायर आर्म्स तस्कर गुरुदयाल बरनाला को गिरफ्तार कर लिया है. Police को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
गुरुदयाल की गिरफ्तारी को Police की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि उसके पकड़े जाने से अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी. आरोपी लंबे समय से Police की पकड़ से दूर था, जिस पर इंदौर Police कमिश्नरेट ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.
जानकारी के अनुसार, Police आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने साइबर तकनीक और मुखबिरों की गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. आरोपी सेंधवा, बड़वानी में लगातार ठिकाने बदलकर छिपा हुआ था, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
Police ने बताया कि इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके कब्जे से 8 पिस्टल, मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई थी. उसी आरोपी की निशानदेही पर गुरुदयाल बरनाला का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई थी.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से मजदूरी करता था, लेकिन जल्दी पैसा कमाने की लालसा में उसने अवैध हथियारों की तस्करी शुरू कर दी. वह बड़वानी से फायर आर्म्स मंगवाकर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था. Police अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और हथियार किन रास्तों से लाए जाते थे.
क्राइम ब्रांच आरोपी को Police रिमांड में लेकर उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है. Police अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है और Police का दावा है कि इस गिरफ्तारी से अपराधियों के मन में भय पैदा होगा तथा हथियार तस्करी पर बड़ी रोक लगेगी.
–
एसएके/डीएससी