![]()
इंदौर, 15 नवंबर . Madhya Pradesh के इंदौर के खजराना इलाके में दो दिन पहले एक बुजुर्ग राहगीर की पत्थर मारकर हत्या की घटना का Police ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने गुस्से में आकर पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और खुद मौके से फरार हो गया था.
दरअसल, 65 साल के बुजुर्ग परमेश्वर को 12 नवंबर की रात गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शुरुआत में मौत का कारण साफ नहीं था, लेकिन बाद में cctv फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी घटना का सच सामने ला दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि उनके सिर पर पत्थर से चोट लगी थी. इसके बाद Police ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.
जांच में सामने आया कि यह घटना सर्विस रोड पर हुई थी. मृतक और आरोपी की आपस में टकराहट हो गई थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मृतक ने आरोपी को गाली दी और थप्पड़ भी मारा. इसी गुस्से में आरोपी नीरज उर्फ चीनू ने पास पड़ा पत्थर उठाकर बुजुर्ग के सिर पर दे मारा. घटना के बाद नीरज वहां से भाग निकला.
Police ने इस घटना की जांच में सैकड़ों cctv फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की. इन सबकी मदद से Police ने आरोपी को 48 घंटे के अंदर पकड़ लिया. पकड़ने के दौरान नीरज भागने की कोशिश कर रहा था, जिससे उसके हाथ-पैर में भी चोटें आईं.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी नीरज उर्फ चीनू तुकोगंज क्षेत्र का रहने वाला है. वह पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आए हैं. फिलहाल, बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब Police आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
–
पीआईएम/डीएससी