हरियाणा: नूंह पुलिस ने पेट्रोल पंप, स्कूल और मेडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए

नूंह, 15 नवंबर . Haryana के नूंह में सहायक Police अधीक्षक (एएसपी) आयुष यादव ने जिला Police मुख्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों, स्कूल प्रबंधकों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश जारी किए गए. इनमें मुख्य रूप से सभी प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले cctv कैमरे लगाने को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात शामिल थी.

एएसपी आयुष यादव ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए Police निरंतर प्रयासरत है.

सभी के सहयोग से अपराध पर शिकंजा कसने में आसानी होगी. Police लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है और तकनीक इसमें बड़ी भूमिका निभाती है.

बैठक में जिले के कई प्रतिष्ठानों के संचालक शामिल हुए. इस दौरान एएसपी ने उनसे विस्तृत चर्चा कर क्षेत्र में अपराध संबंधी चुनौतियों और सुरक्षा उपायों पर सुझाव भी लिए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप, स्कूल और मेडिकल स्टोर जैसे स्थानों पर अच्छी क्वालिटी के cctv कैमरे लगने से अपराध जांच में अत्यधिक मदद मिलती है.

आयुष यादव ने बताया कि कई दुर्घटनाएं और घटनाएं पेट्रोल पंपों या भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास होती हैं, जिनकी अहम फुटेज cctv में रिकॉर्ड हो जाती है. यह फुटेज Police की जांच को दिशा देने में कारगर साबित होती है.

एएसपी ने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि cctv कैमरे नशे की तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थ खरीदने की कोशिश करे या ऐसी कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत Police को सूचना दें.

बैठक में उपस्थित सभी संचालकों ने नूंह Police की अपराध नियंत्रण मुहिम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

एएसपी आयुष यादव ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी के बिना अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव नहीं है. Police और जनता मिलकर ही सुरक्षित माहौल तैयार कर सकते हैं.

एएसएच/डीकेपी