![]()
बीजिंग, 15 नवंबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 12 नवंबर को India की राजधानी New Delhi में कार बम विस्फोट के बारे में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को संवेदना संदेश भेजा.
वांग यी ने अपने संदेश में कहा कि मुझे इस बात से बहुत हैरानी हुई कि New Delhi में कार बम विस्फोट हुआ और कई लोगों की जान गई. मैं चीन Government की ओर इस हमले की जबरदस्त निंदा करता हूं, मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता हूं, मृतकों के परिजनों तथा घायलों को संवेदना देता हूं और घायलों के शीघ्र ही ठीक होने की कामना करता हूं.
वांग यी ने कहा कि चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करता और आतंकवादी खतरे के निपटारे के लिए क्षेत्रीय देशों का समर्थन करता है ताकि एक साथ क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा बनाई जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
डीकेपी/