![]()
छपरा, 15 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने का संकल्प एनडीए ने लिया है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा.
BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ, वो अगली Government में होगा. हमारा जो विजन है और जनता की जो हमसे अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और पूरा करेंगे. बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, हम सभी को इसी दिशा में काम करना है.
BJP MP ने सांगा समाज से मिले प्रेम के लिए आभार जताया है. उन्होंने एक्स ‘पोस्ट’ में लिखा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के उत्साह के बीच मुजफ्फरपुर कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग पर सांगा समाज के भाइयों द्वारा मिले आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को शत-शत नमन. विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिला यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जनादेश विकास, सुशासन, सामाजिक न्याय और स्थिर नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की विजय है. पिछले 11 वर्षों में Prime Minister मोदी ने बिहार के लिए निरंतर समर्पण के साथ कार्य किए, और Chief Minister नीतीश कुमार ने राज्य को स्थिरता, प्रगति और सुशासन की मजबूत नींव दी. इस प्रचंड जीत के लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों और नेतृत्व को हार्दिक बधाई.
यह जनादेश हमें और अधिक निष्ठा, ऊर्जा और सेवा-भाव से बिहार की सेवा करने का संकल्प देता है.
बता दें कि चले कि भारतीय चुनाव आयोग ने Friday को बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किया है. एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा के खाते में 89 सीट आई, जदयू के खाते में 85 सीट, राजद के खाते में 25 सीट, लोजपा (रामविलास) के खाते में 19 सीट और कांग्रेस को 6 सीट पर संतोष करना पड़ा है.
–
डीकेएम/डीकेपी