![]()
रायपुर, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के social media पोस्ट पर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने उन्हें एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष की जिम्मेदारी को समझें.
बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए गठबंधन ने 202 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम के बाद social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया महागठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.
राहुल गांधी के पोस्ट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि क्या वो ये कह रहे हैं कि बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया है वो गलत है? क्या वो ये कहना चाह रहे हैं कि बिहार की जनता ने गलती की है? क्या वो ये कहना चाह रहे हैं कि बिहार की जनता समझदार नहीं है? क्या वो ये कह रहे हैं कि चुनाव सही से नहीं हुए? उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया होती है और उस प्रक्रिया में हर बूथ पर हर Political दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में फॉर्म भरे जाते हैं. उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए, इसे समझना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी पहचाननी चाहिए.
विजय शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को समाप्त किया और सुशासन और विकास का चयन किया. मैं जनता का अभिनंदन करता हूं.
अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव पर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister ने कहा कि ममता बनर्जी Government की ओर से बंगाल में घुसपैठियों को आश्रय दिया जा रहा है. ये पूरे देश और भारतीय समाज के लिए घातक है. इसलिए इस बार बंगाल की जनता ममता बनर्जी की Government को उखाड़कर फेंक देगी.
–
डीकेएम/वीसी